Benelli Imperiale 400 : झन्नाटेदार फीचर्स के साथ धमाकेदार बाइक 3 साल वार्रन्टी के साथ

भारतीय युवाओ के लिए खुशखबरी है। दोस्तों Benelli Imperiale 400 एक धमाकेदार बाइक है जो झन्नाटेदार फीचर के साथ मार्किट में बवाल मचा रहा है। दोस्तों ये गाडी 33.49 kmpl का माइलेज देता है और कंपनी 3 साल का वारंटी भी दे रहा है। ये गाडी दिखने में बुलेट की तरह दीखता है। यह 3 वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है सिल्वर ,रेड, ब्लैक। भाइयो यह गाडी ड्यूल डिस्क ब्रेक है और एक क्रूजर बाइक है। आइए गाडी की पूर्ण जानकारी लेते है।

Benelli Imperiale 400 Specs & Features

झन्नाटेदार फीचर के साथ लॉन्च Benelli Imperiale 400 बाइक की फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसका फीचर दोस्तों दमदार है। यह गाडी 33.49 kmpl का माइलेज देता है। और इंजन पावर की बात करे तो 374 cc का कंपनी ने जेनेरेट किया है। इंजन टाइप सिंगल सिलेण्डर ,एयर कूल्ड ,4 सिलिण्डर ,एसओएचसी इस गाडी को दिया गया है। 6000 rpm पर 21 ps का पावर देता है और 3500 rpm पर 29 Nm का पीक टार्क जेनेरेट करता है। 12 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी है। फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक है। दोस्त आइए अब स्पेसिफिकेशन बात करते है। इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS दिया गया है और स्पीडोमेटेर ,ओडोमीटर ,और त्रिपोमीटर,टेकोमीटर एनालॉग है और fuel guage दिया गया है।

Benelli Imperiale 400 Specifications
Mileage (City)33.49 kmpl
Displacement374 cc
Engine TypeSingle-cylinder, Air-cooled, 4-valves/cylinder, SOHC
No. of Cylinders1
Max Power21 PS @ 6000 rpm
Max Torque29 Nm @ 3500 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity12 L
Body TypeCruiser Bikes
Benelli Imperiale 400 Features
ABSDual Channel
SpeedometerAnalogue
OdometerAnalogue
TripmeterAnalogue
Fuel gaugeYes
TachometerAnalogue

Beneli Imperial 400 Price

भारत में Beneli Imperial 400 की प्राइस की बात किया जाय तो इसका एक्सशोरूम प्राइस इंडियन रुपये में ₹ 2,35,000 कंपनी ने तय किया है। और यह गाडी 3 वैरिएंट में आएगा। इस गाडी का टॉप वैरिएंट प्राइस निचे टेबल में दिया गया है।

Benelli Imperiale 400 Price
Price in IndiaStarts at Rs. 2,35,000 and goes up to Rs. 2,35,000
Number of Variants3
VariantsBenelli Imperiale 400 Silver, Benelli Imperiale 400 Red, Benelli Imperiale 400 Black
Top VariantBenelli Imperiale 400 Red
Top Variant PriceRs. 2,35,000

Leave a Comment