BMW CE02 lounch in India: आ रहा है BMW का नया इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर

इंडिया मार्किट में बहुत ही जल्द धूम मचाने आ रहा है BMW CE02 नए इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर। BMW CE02 lounch in India की तारीख अभी बताया नहीं गया है सिर्फ खबर लिक हुआ है यह बाइक जैसा दिखने वाला स्कूटर युवाओ को काफी पसंद आएगा। यह फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से other स्कूटर से अलग है यह बता दे की इंटरनेशनल मार्किट में पहले से मौजूद है यह बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है।

स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान बंगलुरु में स्पोर्ट किया गया है अब यह इंडियन मार्किट में भी दस्तक देने को तैयार है। कंपनी ने इसे “eParkourer” कहा है।

BMW CE02 lounch in India

यह धूम मचाने इंडियन मार्किट में BMW CE02 lounch in India होने वाला है धैयर्ज़ रखिए मार्किट हिलने वाला है। BMW CE02 मार्किट में ओला समेत कई स्कूटर को टक्कर देने वाला है इसका एक्सपेक्टेड एक्स-शोरूम प्राइस 6.32 लाख है अब मार्किट में दस्तक देने को तैयार है।

design and features

डिज़ाइन और फीचर्स की बात करे तो इसका लुक बाइक से काफी मिलता जुलता है। युवाओ को स्कूटर का लुक और फीचर्स पसंद आ सकता है इसमें यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट,एलईडी हेडलाइट और कनेक्टिविटी फंक्शन मिलता है। इसमें चौरे हैंडलबार और मिड-माउंटेड फूटपेज दिए गया है स्कूटर में साइड एयर बैगनेस , कॉकपिट फेयरिंग ,आरामदायक सीट्स और 3.5 टीएफ़टी डिस्प्ले मिलता है। स्कूटर का दो कलर ऑप्शन मिलता है इसमें कॉस्मिक ब्लैक और कॉस्मिक ब्लैक 2 शामिल है। और इसके अतिरिक्त सिंगल चैनल एबीएस भी मिलता है। फ्रंट में 120/80 R14 और 150/70 R15 व्हील्स भी मिलता है।

FeatureDescription
LookResembles a bike, appealing to the youth
CompetitorsCan compete with several scooters in the market, including Ola
Design ElementsWide handlebars, mid-mounted footpegs
FeaturesUSB-C charging port, LED headlights, connectivity function
Additional FeaturesSide airbags, cockpit fairing, comfortable seats
Display3.5 TFT display
Color OptionsCosmic Black and Cosmic Black 2
SafetySingle-channel ABS (Anti-lock Braking System)
WheelsFront – 120/80 R14, Rear – 150/70 R15

powertrain

पॉवरट्रेन की बात करे तो इसका मोटर टाइप एयर कूल्ड है जो 15 hp मैक्सिमम पावर और पीक टार्क 55 Nm है। लगभग इसका रेंज 88 किलोमीटर तक है। इसमें 2 चार्जिंग ऑप्शन 900 w और 1500 w का उपलब्ध है। स्टैण्डर्ड चार्जिग के माध्यम से 2 ऑवर और 40 मिनट्स में 20 % से 80 % तक चार्ज हो सकता है। और इसमें क्विक चार्जिंग के माध्यम से 1 ऑवर और 40 मिनट्स में 80 % चार्ज हो सकता है। इसके अलावा इसमें 2 बैटरी दिए गया है।

Powertrain SpecificationDescription
Motor TypeAir-cooled motor
Maximum Power15 hp (approximately)
Peak Torque55 Nm
RangeApproximately 88 kilometers
Charging OptionsTwo charging options available: 900W and 1500W
Standard Charging Time20% to 80% in 2 hours and 40 minutes through standard charging
Quick Charging Time80% in 1 hour and 40 minutes through quick charging
Battery ConfigurationEquipped with two batteries

Leave a Comment