मारुती की और से भारतीय बाजार में Fronx Facelift Next Gen Baleno और Next Gen Swift जैसी किफायती Maruti Suzuki कार इसी साल लॉन्च होने वाला है। इसकी Hybrid Tech लोगो को काफी पसंद आएगा। Hybrid Tech से माइलेज बेहतर होने वाला है। आने वाले मारुती कारो का बाजार में मज़बूत हाइब्रिड सहित अन्यआईसीई कारों की तुलना में महत्वपूर्ण मूल्य लाभ मिल सकता है।
Hybrid Technology बनेगी game changer
उम्मीद है की यह Maruti Suzuki हाइब्रिड टेक के साथ इसी साल लॉन्च किया जाएगा। इससे कार का बेहतर माइलेज होने वाला है। उम्मीद किया जाता है कि 35+ Kmpl तक माइलेज निकला जाएगा।
HEV System का काम
इस सिस्टम में इलेक्ट्रिक मोटर सीधे पहिए को पावर भेजेगी। इसमें बैटरी को पलग इन करने की आवशयकता नहीं है , इसके बजाय मॉडलों में बैटरी को रिचार्ज करने के लिए on -board जेनेरेटर लगाए गए है।Maruti Suzuki का पेट्रोल इंजन कभी भी पहिए को सीधा नहीं चलाएगा बल्कि अल्टीनेटर का काम करेगा।
Electric Car से better option
आगामी मारुती कारो को मजबूत हाइब्रिड सहित अन्य आईसीई कार की तुलना में महत्वपूर्ण मूल्य लाभ मिल सकता है। न कि ये केवल अविश्सनीय रूप से कुसल होने की सम्भावना है। बल्कि उनकेon -board जेनेरेटर एवी से जुड़ी रेंज चिंता को ख़त्म कर देंगे। जो इस तकनीक को इंडियन मार्किट के परफेक्ट ऑप्शन बना सकती है।
Maruti Suzuki