Nissan X-Trail : नई SUV धाकड़ कार मार्केट में मचाएगी गर्दा

मार्केट में गर्दा उड़ाने Nissan X-Trail की नई SUV कार आ रही है। धीरज रखिए मार्किट हिलने वाला है। आए दिन भारतीय बाजार में बिग साइज कारो को अब अलग ही क्रेज़ मिल रहा है। यह फॅमिली कार है जो 5 ,7 और 10 सीट ऑप्शन में आती है। अगस्त में नई SUV इंडिया में लॉन्च होने वाली है। इस कार का इंजन बहुत तगड़ा है। कंपनी गाडी की कुछ यूनिट्स ही मार्केट में पेश करेगी। ये तीन सिलिंडर इंजन वाली कार बताई जा रही है।

Nissan X-Trail Engine

Nissan X-Trail की इंजन की बात करे तो इसका इंजन बहुत ही तगड़ा है। 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ मार्केट में आएगी। टर्बो गैसोलीन इंजन का भी ऑप्शन होगा। हाइब्रिड इंजन फ़िलहाल भारत में नहीं आएगा।

कार का मॉडलइंजन का प्रकारविवरण
निसान X-Trail1.5-लीटर पेट्रोलइस इंजन के साथ मार्किट में आएगी।
टर्बो गैसोलीन इंजनइसका भी ऑप्शन उपलब्ध होगा।
हाइब्रिड इंजनफिलहाल भारत में नहीं आएगा।

Nissan X-Trail All-Wheel Drive

Nissan X-Trail की आल -व्हील ड्राइव की बात किया जाय तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल (टर्बो) का इंजन प्रकार होगा। 5 और 7 सीटों के विकल्प होंगे। 204 HP पावर देगा। 305 Nm का टॉर्क पैदा करेगा। टू-व्हील ड्राइव (2WD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन मिलेंगे। तीन सिलेंडर इंजन, लंबी दूरी पर हाई परफॉर्मेंस इसकी विशेषता होगी। कंपनी भारत में सीमित यूनिट्स की बिक्री करेगा।

कार का मॉडलइंजन का प्रकारसीटों के विकल्पपावरटॉर्कड्राइव विकल्पविशेषताएँ
निसान X-Trail1.5-लीटर पेट्रोल (टर्बो)5 और 7 सीटों के विकल्प204 HP305 Nmटू-व्हील ड्राइव (2WD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD)तीन सिलेंडर इंजन, लंबी दूरी पर हाई परफॉर्मेंस
भारत में सीमित यूनिट्स की बिक्री

Nissan X-Trail Feature

Nissan X-Trail की फीचर की बात करे तो आटोमेटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध कराया गया है। 12.3 इंच टचस्क्रीन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। दो-कलर आप्शन दिया जाएगा। वायरलेस एप्पल कारप्ले,हेड-अप डिस्प्ले,रियर-सीट एयर कंडीशनिंग वेंट,इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण,मस्कुलर दिखने वाली ग्रिल,डुअल-फंक्शन क्लाइमेट कंट्रोल,एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स उपलब्ध कराया जाएगा।

फीचरविवरण
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशनउपलब्ध
इंफोटेनमेंट सिस्टम12.3 इंच टचस्क्रीन के साथ
इंटीरियरदो-कलर आप्शन
वायरलेस एप्पल कारप्लेउपलब्ध
हेड-अप डिस्प्लेउपलब्ध
रियर-सीट एयर कंडीशनिंग वेंटउपलब्ध
इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रणउपलब्ध
मस्कुलर दिखने वाली ग्रिलउपलब्ध
डुअल-फंक्शन क्लाइमेट कंट्रोलउपलब्ध
एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्सउपलब्ध

Leave a Comment