Toyota Corolla Cross : तूफानी फीचर्स वाली ये गाडी की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है कीमत 14 लाख के आस पास

भारतीय बाजार में फिर से एक बार टोयोटा कंपनी अपनी Toyota Corolla Cross को मार्किट में लेकर बवाल मचाने वाला है। नए कार खरीदने वालो के लिए खुशखबरी है। ये गाडी पावरफुल इंजन और तगड़े फीचर के साथ आधुनिक लुक में SUV 700 को भी मात देगी। इसका इंजन बहुत ही पावरफुल है। ये 19 kmpl (रिपोर्ट्स के अनुसार) का माइलेज देता है। देखने में काफी खूबसूरत है।

Toyota Corolla Cross powerful features

Toyota Corolla Cross की तगड़ी फीचर की वजह से काफी लोकप्रिय है। अब अगर फीचर की बात करे तो इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसमें बहुत सारे सुविधा भी दिए गए है जैसे ,पैनोरमिक व्यू मॉनिटर,किक सेंसर के साथ पावर्ड टेलगेट,ऑटोमैटिक मूनरूफ,पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट। सेफ्टी फीचर भी दिए गए है जैसे,7 एयरबैग्स,प्री-कॉलिज़न सेफ्टी सिस्टम,लेन डिपार्चर अलर्ट,लेन ट्रेसिंग असिस्ट,ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर,ऑटोमैटिक हेडलैम्प।

श्रेणीफीचर्स
इंफोटेनमेंटटचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
एप्पल कारप्ले
7-इंच TFT डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट पैनल
सुविधापैनोरमिक व्यू मॉनिटर
किक सेंसर के साथ पावर्ड टेलगेट
ऑटोमैटिक मूनरूफ
पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
सेफ्टी7 एयरबैग्स
प्री-कॉलिज़न सेफ्टी सिस्टम
लेन डिपार्चर अलर्ट
लेन ट्रेसिंग असिस्ट
ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर
ऑटोमैटिक हेडलैम्प

Toyota Corolla Cross powerful engine

आइए दोस्तों Toyota Corolla Cross की पावरफुल इंजन की बात करते है। 1.8 लीटर का पावरफुल इंजन दिया गया है। 138 bhp का पावर देता है और 177 Nm पीक टार्क जेनेरेट करता है। CVT-i ट्रांसमिशन दिया गया है। 19 kmpl (रिपोर्ट्स के अनुसार) का माइलेज भी देता है।

श्रेणीविशेषताएँ
इंजन1.8 लीटर का पावरफुल इंजन
पावर138 bhp
टॉर्क177 Nm
ट्रांसमिशनCVT-i ट्रांसमिशन
माइलेज19 kmpl (रिपोर्ट्स के अनुसार)

Toyota Corolla Cross price

इस गाडी की लोकप्रियता तूफानी फीचर की वजह से दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। Toyota Corolla Cross की कीमत की बात किया जाय तो इसकी प्राइस 14 लाख रुपये के आसपास बताई गई है।

श्रेणीविवरण
कीमत14 लाख रुपये के आसपास
लोकप्रियतातूफानी फीचर्स के कारण दिन पर दिन बढ़ती हुई
Categories Car

Leave a Comment