Yamaha MT 15 V2 Specs, Features and Price: धमाकेदार फीचर्स के साथ इस साल लॉन्च

Yamaha MT 15 V2 बाइक युवाओ का पसंदीदा बाइक रहा है और यह भारत में टॉप बाइक में गिना जाता है। इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स काफी कमाल का है। इसकी कीमत की बात करे तो यह Rs.1.68 – 1.73 Lakh* तक पडेका। यह गाडी 56.87 kmpl तक माइलेज देता है और इसका इंजन 155 cc का दिया गया है। यह स्पोर्ट्स बाइक है और अगर इसकी फ्यूल कैपेसिटी की बात करे तो 10L का दिया है।

Yamaha MT 15 Specifications

Yamaha MT 15 V2 की स्पेसिफिकेशन की बात करते है यह स्पोर्ट्स बाइक 56.87 kmpl का माइलेज देता है। और डिस्प्लेसमेंट की बात करे तो 155 cc का दिया गया है। इंजन टाइप की बात करे तो यह Liquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve में दिया गया है। सिलेंडर की संख्या 1 है और मैक्स पावर 18.4 PS @ 10000 rpm का है। मैक्स टार्क 14.1 Nm @ 7500 rpm का उत्त्पन्न करता है। और फ्रंट ब्रेक और रियर ब्रेक disc है। इसमें फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10L का दिया गया है।

FeatureSpecification
Mileage (City)56.87 kmpl
Displacement155 cc
Engine TypeLiquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve
No. of Cylinders1
Max Power18.4 PS @ 10000 rpm
Max Torque14.1 Nm @ 7500 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity10 L
Body TypeSports Bikes

Yamaha MT 15 Features

Yamaha MT 15 V2 बाइक की धांसू फीचर्स की बात करते है तो इसमें एबीएस Single Channel दिया गया है और मोबाइल कनेक्टिविटी Bluetooth दिया गया है। साथ साथ LED Tail Light भी दिया गया है और इसमें स्पीडोमीटर Digital है , और ट्रिपमीटर Digital है और टैकोमीटर भी Digital दिया गया है।

FeatureSpecification
ABSSingle Channel
Mobile ConnectivityBluetooth
LED Tail LightYes
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
TachometerDigital

Yamaha MT 15 Price

Yamaha MT 15 V2 की प्राइस की बात करे तो Rs.1.68 – 1.73 Lakh* कंपनी निर्धारित किया है।

| Price | |—|—| | Rs 1.68 Lakh | | Rs 1.73 Lakh |

Leave a Comment